भटनी (देवरिया) में नोनापार रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर ईंट और पत्थर बिछाने की घटना से रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया। प्रारंभिक जांच में यह बच्चों की शरारत पाई गई। आरपीएफ और जीआरपी ने इलाके में…
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नोनापार रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह रेल पटरी पर करीब दस मीटर तक ईंट और पत्थर बिछाए जाने की घटना ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा विभाग को सतर्क कर दिया। मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने रेल पटरी का निरीक्षण किया। पटरी पर ईंट और पत्थर रखे होने के बावजूद मालगाड़ी गुजर गई थी। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि यह घटना बच्चों की शरारत थी, जिन्होंने ईंट और पत्थर पटरी पर रख दिए थे। हालांकि, रेलवे प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुट गया। मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने नोनापार और भटनी के बीच रेलवे पटरियों पर गश्त बढ़ा दी। जीआरपी थानेदार दिनेश सिंह अपनी टीम के साथ सुबह से ही इलाके में गश्त करते नजर आए। उन्होंने पटरियों के पास रहने वाले ग्रामीणों और पशु चरवाहों से बातचीत की और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। इसी क्रम में, दोपहर बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप पाण्डेय भी अपनी टीम के साथ इलाके में पहुंचे। उन्होंने पटरियों की निगरानी की और आसपास के गांवों में जाकर लोगों को इस तरह की घटनाओं से बचने और सतर्क रहने का निर्देश दिया।
रेल पटरी पर ईट पत्थर रखे जाने का मामला सामने आया था । जिस पर टीम जांच करने तथा आस पास के ग्रामीणों को जागरूक किया गया । मामला रेल गाडियों के सुरक्षा तथा संरक्षा की है। जांच में किसी भी प्रकार से किसी की संलिप्तता पाई गई तो गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
दिनेश सिंह, थानेदार, जीआरपी।