देवरिया में जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने बरहज और भागलपुर विकास खंड के पांच ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण पेश करने का निर्देश दिया है।…
देवरिया, निज संवाददाता। जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने जिले के बरहज व भागलपुर विकास खंड के पांच ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों से 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जयप्रकाश गोंड ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड बरहज को भेजे नोटिस में कहा है कि खंड विकास अधिकारी बरहज द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया है कि 15वां वित्त आयोग व पांचवा वित्त आयोग अंतर्गत नियमित समीक्षा बैठकों में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रारंभिक अवशेष प्लस प्राप्तियों के सापेक्ष व्यय का प्रतिशत 3 सितंबर के अनुसार 15वां वित्त में 11.47 व पांचवा वित्त में 41.69 प्रतिशत है। जो पदीय दायित्व का गंभीरता पूर्वक निर्वहन नहीं करना दर्शाता है। जिसके कारण इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है जो अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। शिथिलता के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रेषित की गई है। इसके अलावा उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार गौतम व राजीव प्रसाद विकास खंड भागलपुर, अशोक कुमार व प्रमिल पांडे ग्राम विकास अधिकारी बरहज को भी इसी मामले में नोटिस भेजा है।
उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों से इस मामले में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।