जनपद में बुधवार तड़के से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ है। स्कूलों में उपस्थिति कम रही और दफ्तरों में कर्मचारी विलंब से पहुंचे। जिला आपदा प्रबंधन ने दो…
जनपद में बुधवार तड़के से शुरू हुई बारिश थमी नहीं है। सुबह से हो रही झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं जनजीवन प्रभावित है। सुबह बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे। यही वजह रही कि स्कूलों में उपस्थिति भी बेहद कम रही। बारिश की वजह से जगह जगह हल्का जलभराव भी हो गया। दफ्तरों में भी कर्मचारी विलंब से पहुंचे। बताते चलें कि जिला आपदा प्रबंधन ने जनपद में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। इधर, नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नगर निगम की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। भूतेश्वर और नया बस स्टेंड रेलवे के ओवर ब्रिजों के नीचे टीमों को तैनात किया गया है, ताकि इन स्थानों पर भारी जलभराव की संभावनाओं को टाला जा सके।