रुद्रपुर (देवरिया) में एक युवक चंदन गौतम का शव खेत में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक की सिर और गले में गंभीर जख्म थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू…
रुद्रपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव मंगलवार की सुबह खेत में मिला। युवक के परिजनों ने रंजिश में हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौनीखास गांव के रहने वाले घूरहू प्रसाद के बेटे चंदन गौतम(25) को सोमवार की शाम कुछ दोस्तों ने कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज गांव में भोज पर बुलाया था। चंदन रात में घर नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उसकी तलाश में परेशान रहे। मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहिया उर्फ मटियरी गांव के पास खेत में लोगों ने उसका शव देखा। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और चंदन के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक के सिर और गले में गंभीर जख्म के निशान हैं। इससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर रंजिश में हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। चंदन अपनी मां-बाप का इकलौता बेटा था। वह दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ा था। कुछ दिनों पूर्व ही उसकी शादी तय हुई थी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। कोतवाल रतन कुमार पांडे ने बताया कि खेत में एक युवक का शव मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आपसी रंजिश में युवक के हत्या की आशंका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।