देवरिया में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान क्लीवलीनेस टारगेटेड यूनिट के तहत वर्षों से पड़े कचरे की सफाई की जाएगी। अभियान में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्रों…
देवरिया, निज संवाददाता। पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्रामीण व नगरीय स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत क्लीवलीनेस टारगेटेड यूनिट के तहत बरसों से जिन स्थानों पर कूड़े पड़े हैं उन्हें चिन्हित कर उसकी साफ सफाई की जाएगी। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान में ग्रामीण व नगरीय स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ऐसे कचरो की पहचान की जाएगी जहां बरसों से कचरा पड़े हुए हैं और उन्हें उठाया नहीं गया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान के माध्यम से लंबे समय से कूड़े कचरे वाले चिन्हित स्पाट की साफ सफाई की जाएगी। चिन्हित स्थान का फोटो भी अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्टिंग की जाएगी। वही साफ सफाई के लिए सफाई सुरक्षा शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक या जिले लेवल पर कैंप लगाकर सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच होगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं का भी दिया जाएगा पात्रों को लाभ:
एक पखवाड़े तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पात्रों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसमें विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, हर घर नल से जल आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ ही पात्रों को इसका लाभ दिया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में ऐसे कचरों की पहचान की जाएगी जहां वर्षों सफाई नहीं हुई है। सामूहिक श्रमदान के माध्यम से इसकी सफाई की जाएगी। सफाई सुरक्षा शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा इस अभियान के अंतर्गत अन्य जो भी दिशा निर्देश मिले हैं उसका अनुपालन किया जाएगा।
राजेश मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक स्वच्छता।