रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चहारदीवारी फांदकार घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत 10
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चहारदीवारी फांदकार घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत 10 लाख के जेवर उड़ा लिए। आधी रात होने से पहले ही चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटना की छानबीन की।
पुलिसिया गस्त कमजोर होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसकी बानगी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में रविवार की रात देखने को मिल गई। गांव निवासी मोहम्मद ईशा और मुस्तफा के परिजन भोजन करने के बाद सो गए। उनकी बहन वहीदा भी इन्हीं के घर पर रहती हैं। रात की लगभग 10:00 बजे घर की चहारदीवारी फांद कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने वहीदा का जेवरात, ईशा का ₹80000 नगद और जेवर एवं मुस्तफा के 50000 नगदी समेत सारे जेवर चुरा लिए। परिजनों के मुताबिक तीनों लोगों का लगभग ₹800000 का जेवर चोरी हुआ है। चोरी की वारदात के दौरान रसोई घर में सिलेंडर गिरने से परिजन जगे, लेकिन किसी के टॉयलेट में जाने की बात सोच कर कोई कमरे से बाहर नहीं निकला। चोर आसानी से नगदी जेवर चुराकर फरार हो गए। बाद में एक महिला ने चहारदीवारी के पास बांस का फाटक खुला देखकर शोर मचाया। वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने रामपुर कारखाना पुलिस को जानकारी दी। दो सिपाही रात को ही मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।