बाबा नींव करोरी महाराज का 51वां निर्वाण दिवस 17 सितंबर को वृंदावन के आश्रम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ होगा। इसके बाद भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए…
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 16 Sep 2024 07:34 AM
Share
बाबा श्री नींव करोरी महाराज ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बाबा नींव करोरी महाराज का 51वां निर्वाण दिवस नींव करोरी महाराज के पौत्र डाक्टर धनंजय शर्मा के सानिध्य में 17 सितंबर को वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम पर किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह पंडित मनीष शर्मा क्षरा हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। इसके बाद सुधी व्यास द्वारा भजन आयोजित किए जाएंगे। सांयकालीन बेला में भारती आचार्य के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।