देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने रविवार को देसही देवरिया ब्लॉक
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने रविवार को देसही देवरिया ब्लॉक के अमारी झांगा, समोगर , हेत्तीमपुर और नौतन हथियागढ़ पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ को सेंटर पर देखते ही स्वास्थ्यकर्मी हक्का-बक्का रह गए। निरीक्षण के दौरान तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले। इसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की वेतन रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है। पीएचसी हेत्तीमपुर में दवा कक्ष में दवा न होने पर फार्मासिस्ट को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखने को निर्देशित किया।
सबसे पहले सीएमओ डॉ राजेश झा सुबह 10:45 पर पीएचसी अमारीझांगा पहुंचे। यहां एक चिकित्सक अनुपस्थित रहे जिसपर सीएमओ ने उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। सभी कर्मचारियों को अस्पताल पर समय से पहुँचने का निर्देश दिया। इसके साथ है सीएचसी पीपराधौला कदम के एमओआईसी को भवन की रंगाई पोताई कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएमओ पीएचसी समोगर पहुंचे। यहां भी एक चिकित्सक नहीं मिले। सीएमओ ने उनका भी वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही मरीजों की शिकायत पर पीएचसी पर जाने वाली सड़क को ठीक कराने के लिए जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय से फोन से बातचीत किया। इसके बाद सीएमओ पीएचसी हेत्तीमपुर पहुंचे। यहां भी एक चिकित्सक अनुपस्थित रहे। सीएमओ ने लैब टेक्निशियन से हो रही जांच के बारे में जानकारी लिया। दवा कक्ष में दवा न होने पर फार्मासिस्ट को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखने को निर्देशित किया। सीएमओ इसके बाद पीएचसी नौतन हथियागढ़ पहुंचे। यहां सबकुछ ठीक मिला। सीएमओ डा. राजेश झा ने स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की।