मथुरा टैंक चौराहे पर एक सप्ताह पहले पड़ोसियों के विवाद के चलते सिपाही अजीत को गोली लगी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।…
मथुरा टैंक चौराहे पर करीब एक सप्ताह पूर्व पड़ोस के युवकों से विवाद के चलते सिपाही को गोली लग गई थी। घायल सिपाही की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सिपाही अजीत बदायूं में तैनात था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार संजीव दुबे ने बताया कि रोशन विहार कालोनी, जमुनापार में रहने वाले और बदायूं पुलिस लाइन में तैनात अजीत (27) का सात सितम्बर की रात पड़ोसी युवकों से विवाद हो गया था। इसके चलते रात करीब सवा 12 बजे टैंक चोराहे पर गोली मार दी थी। उसे उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसकी उपचार के दौरान रविवार तड़के मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को जेल भिजवा चुकी है वहीं मुख्य आरोपी समेत दो की तलाश की जा रही है।