वाराणसी के सर सुन्दरलाल अस्पताल में तैनात नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह की ड्यूटी के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। नर्सिंग स्टाफ ने समय पर इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। मृतक के…
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के सीसीयू वार्ड में तैनात नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह की मौत हो गई है। ड्यूटी के दौरान कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हुई है। घटना को लेकर नर्सिंग स्टाफ आपातकालीन चिकित्सालय के पास रविवार सुबह हंगामा करने लगे। धरना, प्रदर्शन कर करते हुए समय पर इलाज न मिलने का आरोप लगाया।
भरतपुर (राजस्थान) के मूल निवासी खेम सिंह की रात में सीसीयू में ड्यूटी थी। सुबह जब वार्ड बॉय किसी काम से उन्हें ढूंढने लगा तो वो नहीं मिला। इसके बाद बाथरूम में गया। गेट अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद जब नहीं खुला तो गेट को तोड़कर अंदर गया। खेम सिंह अचेत अवस्था में थे। वार्ड बॉय ने खुद ही सीपीआर दिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। इसको लेकर नर्सिंग ऑफिसरों में काफी नाराजगी है। विरोध में इमरजेंसी के बाहर धरना पर बैठ गए। नर्सिंग ऑफिसर बाबू लाल यादव ने हम लोगों पर बहुत वर्क लोड है। 17 मरीजों पर एक नर्सिंग स्टाफ सेवा दे रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमारे जिस साथी का निधन हुआ है उसके आश्रितों को पांच करोड़ मुआवजा दिया जाए। साथ ही वर्क लोड कम किया जाए।उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी को नौकरी भी दी जाए।