संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र में स्थित सलईबनवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव लगभग 26 वर्षीय व्यक्ति का धड़ से अलग शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं शिनाख्त कराने के साथ जांच में जुटी रेलवे पुलिस इस घटना के संबंध में जीआरपी चौकी चोपन के हेड कांस्टेबल अवधेश यादव के मुताबिक बताया गया कि बिते शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे चोपन थाना क्षेत्र में स्थित सलईबनवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगभग 26 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से किसी कारण वंश कट गया था जिसका शव धड़ से अलग होकर रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त हेतु अग्रीम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया।