भटनी, देवरिया में एक किशोरी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आरोप है कि दो युवकों ने किशोरी को वीडियो बनाने का वादा कर नजदीकियां बढ़ाने का दबाव डाला। मना करने पर तस्वीरें वायरल कर दीं।…
भटनी, देवरिया ( हिन्दुस्तान टीम) जिले के भटनी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। सभी आरोपी बिहार प्रान्त के विजयीपुर थाना क्षेत्र के कवलाचक निवासी हैं। पिता का आरोप है कि युवकों के परिवारिजन शिकायत करने पर भड़क गए और उनके साथ मारपीट पर उतारु हो गए। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोप है कि आरोपी रोहित यादव और उसके दोस्त रोहित चौहान ने किशोरी को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का वादा किया। कुछ दिनों बाद दोनों ने किशोरी से नजदीकियां बढ़ाने का दबाव बनाया। किशोरी के मना करने पर, दोनों ने रील के नाम पर बनाए गए फोटो और वीडियो को वायरल कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। आये दिन किशोरी को अलग अलग मोबाइल से कॉल कर प्रताड़ित किया जाने लगा।
किशोरी के परिवार ने जब इस घटना की शिकायत की, तो आरोपियों के परिवार ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा से शिकायत की । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच कर पुलिस ने 9 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रोहित यादव, रोहित चौहान, राजेश चौहान, अमित, और अन्य शामिल हैं।
साईबर सेल की जांच में आरोप सही पाए जाने पर, सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस मामले में किशोरी की निजता और सुरक्षा का उल्लंघन किया गया है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रणजीत भदौरिया, निरीक्षक, भटनी।