संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
बभनी सोनभद्र। डेंगू का डंक बभनी थाने में भी पहुंच गया है। यहां एक पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ गए। बभनी सीएचसी पर जांच कराने के बाद डेंगू निकलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। शनिवार को सीएचसी अधीक्षक ने कैंप लगाकर पुलिस के जवानों का मलेरिया, टाईफाइड तथा डेंगू का जांच कराया। हालांकि जांच में किसी भी जवानों का रिपोर्ट पाज़िटिव नही निकला।
शुक्रवार को बभनी थाने पर तैनात सिपाही सुधीर कुमार की तबीयत खराब महसूस हुई और शरीर मे दर्द हो रहा था तो बभनी सीएचसी जाकर खून जांच कराया।जांच में डेंगू निकला। इसके बाद उक्त सिपाही का सिरम भी जांच के लिए भेजा गया। डेंगू निकलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डा राजन सिंह पूरी टीम के साथ बभनी थाने पहुंचे और कैंप लगाकर 23 जवानों का डेंगू जांच कराई।जांच में सभी जवानों का रिपोर्ट निगेटिव निकला।डा राजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जांच में एक जवान के खून जांच के बाद डेंगू के लक्षण पाए गए। इसके बाद सिरम जांच के लिए भेजा गया है। शनिवार को कैंप के माध्यम से थाने के 23 जवानों का डेंगू जांच कराया गया और थाने परिसर में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को किसी भी जवानों में कोई डेंगू का मरीज नहीं मिला। स्वास्थ्य टीम में डा अरविंद कुमार, डीके भारती,आशीष चतुर्वेदी तथा आशा रहीं।