उत्तर प्रदेश के मथुरा डिपो में भारी बारिश के कारण डीजल टैंक में पानी भर गया, जिससे आधा दर्जन बसों में खराबी आई। चेकिंग इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया कि जलभराव के चलते डिपो में डीजल के टैंक में बारिश का…
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 14 Sep 2024 08:23 AM
Share
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मथुरा डिपो में स्थित डीजल टैंक में बारिश का पानी भर गया। इसके कारण आधा दर्जन बसों में खराबी आ गई। चेकिंग इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया कि भारी बारिश के चलते डिपो वर्कशॉप में जलभराव हो गया था। जिससे बारिश का पानी वर्कशॉप में मौजूद डीजल के टैंक में भी पहुंच गया। बारिश का पानी हर तरफ से ढके हुए टैंक में पहुंचने से अधिकारी-कर्मचारी आश्चर्यचकित हैं। जयप्रकाश ने कहा कि मथुरा डिपो की बसों के अलावा बलिया डिपो की एक बस में भी डीजल के साथ पानी चला गया। उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में रिफाइनरी प्रबंधन को शिकायत की गई है।