देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा के तुलसी सभागार में 14 सितम्बर को अपरान्ह
देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा के तुलसी सभागार में 14 सितम्बर को अपरान्ह 1.30 बजे हिन्दी दिवस सम्मान समारोह का आयोजन होगा। यह जानकारी सभा के मंत्री डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले प्रसिद्ध हिन्दी प्रचारक डॉ. केसी अजय कुमार को नागरी रत्न, दिल्ली के प्रसिद्ध उपन्यासकार राजीव रंजन को नागरी भूषण व मोहन पाण्डेय कुशीनगर व सूर्य प्रकाश मिश्र, वाराणसी को नागरी श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही 12 सितम्बर को हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभा कार्यसमिति के सदस्य गण, साहित्य प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी होगें।