देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में किसान राम प्रवेश प्रसाद की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर उन्हें रौंद गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और…
तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित हो जाने के चलते हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि हादसे में घायल युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोंनहुला रामनगर अंतर्गत मोहपतरही गाँव निवासी राम प्रवेश प्रसाद ( 60) पुत्र स्वर्गीय लखन शनिवार की सुबह चाय पीकर अपने चौराहे से वापस घर जा रहे थे। उसी दौरान बिहार जा रहे गोरखपुर के कूड़ाघाट निवासी सिद्धार्थ (18) और कृष्ण मोहन (17) की बाइक अनियंत्रित हो गई और रामप्रवेश प्रसाद को रौंद दिया। इस हादसे में राम प्रवेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी तरकुलवा में भर्ती कराया जहां इनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राम प्रवेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया । रामप्रवेश घर पर ही रहकर खेती बाड़ी करते थे हादसे में घायल दोनों युवक टाइल्स लगाने का काम करते हैं। वे दोनों बिहार टाइल्स लगाने ही जा रहे थे।
इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।