भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज स्थित नैनी में 8 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज स्थित नैनी में 8 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फाइट टूर्नामेंट में भाटपाररानी के सेंटजोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बास्केटबॉल की टीम ने जलवा दिखाया है। विभिन्न चरणों के हुए खेल में सेंटजोसेफ स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अगले चक्र में जगह बना ली है। टीम की सफलता से स्कूल के छात्रों और अभिभावको मैं हर्ष है।
इस प्रतियोगिता में 24 जिलों के 90 स्कूलों की कुल 180 टीम शामिल रही। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न चरणों के हुए बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सेंटजोसेफ स्कूल भाटपाररानी की टीम ने ऑलओवर में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। पूरे जिले से इकलौती टीम प्रतियोगिता में भाग ली थी। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार को लिच्छवी एक्सप्रेस से टीम के कोच जेइन जोसेफ, मैनेजर जोइस व टीम कैप्टन अमन अंसारी व उप कैप्टन इमामुद्दीन के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी भाटपार रानी पहुंचे।
जहां स्कूल के निदेशक राय अब्राहम के नेतृत्व में छात्रों ने गाजे बाजे के साथ खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। वहां से टीम पैदल मार्च करते हुए स्कूल प्रांगण पहुंची। जहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डायरेक्टर राय अब्राहम ने कहा कि 2002 में स्कूल खुलने के बाद सपना था कि स्कूल के छात्र विजेता होंगे तो रेलवे स्टेशन से स्वागत करते हुए स्कूल तक ले जाया जाएगा। वह सपना आज बास्केटबॉल की टीम ने पूरा किया है।
शनिवार को स्कूल की कबड्डी टीम भी सीबीएसई क्लस्टर फाइट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बनारस के लिए रवाना होगी।