गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य क्षय रोग की एक सदस्यीय टीम ने गौरीबाजार सीएचसी का
गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य क्षय रोग की एक सदस्यीय टीम ने गौरीबाजार सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी अधीक्षक को क्षय रोगियों के स्क्रीनिंग टेस्ट को बढ़ाने पर जोर देने का निर्देश दिया।
राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. शैलेन्द्र की एक सदस्यीय टीम सीएमओ डा. राजेश झा के साथ शुक्रवार को गौरीबाजार सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने सीएचसी के पैथोलॉजी में क्षय रोगियों के सैंपलिंग, जांच को गहनता से देखा। क्षय रोगियों के लिए दवा की उपलब्धता के साथ क्षेत्र में जागरूकता व चिह्नित करने पर जोर देने को कहा। डा. शैलेन्द्र ने सीएचसी अधीक्षक से गांव गांव में क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग टेस्ट को बढ़ाने के लिए कहा।
टीम ने फार्मेसी रुम, लैब, ओपीडी व सीएचसी के साफ सफाई को भी देखी। निरीक्षण के दौरान सीएचसी के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद दिखे। कंप्यूटरीकृत सीएचसी होने से मरीजों का रजिस्ट्रेशन आनलाईन किया जा रहा है। टीम ने एक्सरे रुम व अस्पताल के डिजिटल कार्यों को भी देखा। वहीं मरीजों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि क्षय रोग के रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ आशा बहुओं व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं। किसी व्यक्ति में लक्षण मिलने के साथ ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो हमेशा के लिए इस रोग से छुटकारा मिल जाता है। मरीजों की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।