संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह के निर्देशन में विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में शुक्रवार को सहायक विकाश अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रविन्द्र नारायण गिरी की देखरेख में पोषण रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक सभागार में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया की कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए पोषण से युक्त खाद्य सामग्री के माध्यम से सभी जन समुदाय सहित सभी लाभार्थियों को पोषण युक्त खान पान से होने वाले लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए जन जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाय कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से जनपद प्रानिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया की ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों का अन्नप्रासन एवं गर्भवतियों की गोंद भराई संस्कार कर पोषण मेला का आयोजन किया जाय एवं समस्त लाभार्थियों को टीकाकरण से लाभ एवं गर्भवती स्त्री एवं बच्चों के देख भाल एवं उचित खान पान के बारे में बताया जाय साथ ही नीति आयोग से फेलो मनीषा सिंह एवं मुख्य सेविका रश्मि द्वारा पोषण माह में विभाग से दी जा रही योजनाओं के लाभ समेत आगामी दिनों मे जन जागरूकता हेतु सभी बिभागों से समन्यवय स्थापित कर किये जाने कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया । उक्त कार्यक्रम में भारती पाठक, स्वाति सुमन मुख्य सेविका माधुरी सिंह, मनीष पाण्डेय,सुभम समेत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवंउपस्थित रहीं ।