भाटपाररानी में एंबुलेंस कर्मियों ने जिलाध्यक्ष सत्यवान सिंह के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपकर एंबुलेंस कंपनी पर फर्जी मरीजों के आंकड़े और काल्पनिक पीसीआर भरकर भुगतान लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने…
भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एंबुलेंस कर्मियों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष सत्यवान सिंह के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंप कर एम्बुलेंस कंपनी पर दबाव बना कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। 108 व 102 एंबुलेंस सेवा में फर्जी मरीजों का आंकड़ा व काल्पनिक पीसीआर भरकर लिए जा रहे भुगतान की जांच की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में एंबुलेंस कर्मियों ने बताया है कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी कर्मचारियों पर केस का टारगेट देती है। ऐसा न करने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है। मजबूरन कर्मचारियों को फर्जी मरीजों का आंकड़ा पीसीआर पर अंकित करके कंपनी को उपलब्ध कराया जाता है। सबसे ज्यादा फर्जी केस हॉस्पिटल से घर जाने वाले मरीजों का होता है।
एंबुलेंस कर्मियों ने बताया है कि इस मामले की सही तरीके से जांच की जाए तो इस फर्जी खेल का खुलासा हो जाएगा। एंबुलेंस कर्मियों ने एम्बुलेंस कंपनी पर दबाव बना कर फर्जी तरीके से मरीजों का आंकड़ा लेकर फर्जी भुगतान कराने एक आरोप लगाया है। इन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।