अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम रत्नेश तिवारी को किसान समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राशन कार्ड, भूमिहीनों को आवासीय पट्टा, छुट्टा पशुओं से फसल सुरक्षा और चकबंदी विभाग में…
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल किसान समस्या को लेकर गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधुशरण व जिला उपाध्यक्ष कामरेड चन्द्रभान यादव के संयुक्त नेतृत्व में किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी रत्नेश तिवारी से मिलकर किसानों सहित क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पात्र व्यक्तियों का राशनकार्ड बनाने की मांग की गई है। बिना सूचना के राशन कार्ड से कटे नामों को जोड़ने, जोगउर तथा धरमखोर करन गांव में भूमिहीनों को आवासीय पट्टा देने, छुट्टा आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करने, चकबंदी विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में गंगा यादव, रामनरेश कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा,पौहारी, सुभागी देवी, रंजू देवी, ध्रुपदी देवी, प्रभावती,मिन्टू देवी, मालती देवी, रानी, सुनीता, मुन्नी तथा श्रीमती देवी आदि मौजूद रहे।