संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है, 02 अक्टूबर,2024 को राष्ट्रपति महात्मा गाॅधी की जयंती पर उनके श्रद्धांजलि के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया जा रहा है, इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगाॅठ मना रहे हैं, इस उपलब्धि के दृष्टिगत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर 02 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छता समारोह मनाया जायेगा, जिसके लिए 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया जा रहा है, इस अभियान के अन्तर्गत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर साफ करने का विशेष अभियान चलाया जायेगा। एक पेड़ माॅ के तहत स्थानीय निकायों में सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ पौध रोपण अभियान भी चलाया जायेगा, पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करने के दृष्टि से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलिया, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चैपाल, विशेष वार्ड व ग्राम सभा की बैठके आयोजित की जायेगी। स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थाओं, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कविता, निबन्ध, चित्रकला, पोस्टर की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी, स्कूलों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी और साफ-साफ के प्रति जागरूकता फैलायी जायेगी, नागरिक भागीदारी और सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।