राकेश शरण मिश्र , संतोष नागर और संजीव श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने से सोनांचल के पत्रकार हर्षित।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। चंदौली जनपद के चकिया में बुधवार को मीडिया और लोकतंत्र विषयक आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में जहां पूर्वांचल से आए दर्जनों पर सरकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेमिनार के संयोजक एवं khabari.com न्यूज़ चैनल के संपादक केसी श्रीवास्तव एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया वहीं सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के अस्वस्थता के कारण समझ में न पहुंच पाने तथा उनके निर्देश पर सेमिनार में प्रतिनिधित्व करने पहुंचे सोनभद्र के तीन पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकार गौरव अलंकरण से सेमिनार के संयोजक एवं khabari.com न्यूज़ चैनल के संपादक के सी श्रीवास्तव एवं अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृतिचिह्न , अलंकरण सम्मान पत्र और लिखने वी पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्हें देश काल और समाज हित में अपनी सशक्त लेखनी का प्रयोग कर करते रहने का सृजनात्मक कार्य निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया । बताते चलें कि उक्त सेमिनार khabari.com न्यूज़ चैनल के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था। इस दौरान वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर मंडलों के के सैकड़ो कलमकारों ने कार्यक्रम में प्रतिभा कर पत्रकारिता के गुरु सीखें और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया।उधर गुरुवार को सम्मानित होकर लौटे सोनभद्र के पत्रकारों के रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय में इस उल्लेखनीय सम्मान के लिए बधाई देने वाले कलमकारों का पता लग गया और लोगों ने राष्ट्र और समाज हित में निष्पक्ष में निर्भीक पत्रकारिता करने के लिए युवा पत्रकारों को प्रेरित किया। इस मौके पर कौशल शर्मा, संगम पांडेय, नंदकिशोर, ज्ञान दास कनौजिया, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, रामजी गुप्ता, कृपाल मद्धेशिया, कुशाग्र कौशल शर्मा, दीपक कुमार केसरवानी राम अनुज धर द्विवेदी, हाजी सलीम हुसैन, इमरान बक्शी समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।