संवाददाता / विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक अधिवक्ता भवन कक्ष संख्या एक में डी बी ए के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। एड पवन कुमार सिंह पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की है, जिसके लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाना जरूरी है। अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि न्याय पालिका हमारे जीवंत लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं। लोगों को न्याय दिलाने तथा संविधान में दिए गए मूल एवं विधिक अधिकारों की रक्षा में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं की सुरक्षा की गारंटी सरकार की ओर से सुनिश्चित की जानी चाहिए। मांग की कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाए। अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक पांच हजार प्रति माह किताब आदि के लिए दिए। इस मौके पर विनीत कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, रियाज खान एडवोकेट, बीपी सिंह एडवोकेट, कामता प्रसाद यादव एडवोकेट, रामगोपाल दुबे, मनोज कुमार चौबे एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, सुरेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बिना खाद वाली इस खेती के गिनते रह जाएंगे फायदे
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दीनदयाल शोध संस्थान ने जैविक और प्राकृतिक खेती पर रिसर्च शुरू की है....