भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ढाला के पास से बुधवार को कार में भर कर बिहार ले जा रहे शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान से कार से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने कार व शराब को कब्जे में लेकर पकड़े गए लोगों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की है। भाटपाररानी पुलिस थाना क्षेत्र के विशुनपुरा रेलवे ढाला के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान बिहार नंबर की एक कार पर सवार दो लोग पहुच गए। पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान कार में छुपा कर रखा गया 35 पाउच ऑफिसर्स च्वाइस व 4 शीशी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुआ। मौके से कार सवार दो लोगां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तां की पहचान बिहार प्रांत के जिला मुजफ्फरपुर के थाना वरूराज क्षेत्र के सेमरा निवासी अंतू कुमार शाह पुत्र हरिशंकर शाह व इसी थाना क्षेत्र के वरूराज निवासी दिलीप कुमार पुत्र कृष्णदेव प्रसाद के रूप में हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह पटेल, का. विशाल चौहान, विजयन महानायक आदि शामिल रहे।