भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज के लिए ससुरालियों ने एक विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर मौके पहुंचे पिता ने पीआरवी को जानकारी देते हुए ससुरालियों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पिता की तहरीर पर हरकत में आयी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
लार थाना क्षेत्र के दोगारी मिश्र निवासी चन्द्रभान यादव ने अपनी बेटी प्रतिभा का विवाह भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा विट्ठल निवासी विवेक यादव के साथ मई 2021 में की थी। विवेक मुम्बई में वेल्डर का काम करता है। पिता के अनुसार प्रतिभा को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। मंगलवार की शाम उन्हें बेटी के ससुरालियों ने सूचना दी कि बेटी फिसलकर गिर जाने से मौत की शिकार हो गयी है। सूचना पर पहुंचे पिता को अपनी बेटी के साथ हुई अनहोनी का अंदाजा लग गया।
पिता के अनुसार परिवारीजन मौके फरार हो गए थे तथा महिला के मुंह से खून निकल रहा था। उन्होंने मौके से ही पीआरवी टीम को घटना की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति विवेक, सास पार्वती, तथा ननद मीना के खिलाफ बीएनएस की धारा 80,85, तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया शव को देखने के आधार पर पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौके कारणों का पता लग पाएगा।
शिव प्रताप सिंह, सीओ भाटपाररानी।