बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा चौराहा पर मंगलवार की रात चोरों ने नकब काटकर सराफा की दुकान से आभूषण और नगदी समेत करीब एक लाख का सामान चुरा लिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।
परसिया भगौती निवासी दीपक प्रजापति की मगहरा चौराहा पर सराफा की दुकान है। बुधवार की सुबह जब दुकान पर पहुचे और ताला खोला तो उसके होश उड़ गए।कैश काउंटर खुला था और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने सीसीटीवी की तरफ रुख किया तो कैमरे का भी कनेक्शन कटा मिला। पीछे की दीवार में बड़ा होल दिखा। चोर दुकान के पीछे खाद के गोदाम की दो दीवार औऱ फिर दुकान की एक दीवार को काटकर दुकान में घुसे थे।
बिजली के तार और सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन भी काट दिए थे। दीपक ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पीआरबी टीम के साथ एसआई दिनेश कुमार मौके पर पहुंच कर जांच की। एसआई ने बताया कि जांच चल रही है। चोरों के स्थानीय होने से इनकार नही किया जा सकता है।
दुकान में दूसरी बार हुई चोरी की घटना
सराफा की इस दुकान में करीब दो वर्ष पूर्व भी उसी स्थान पर नकब काटकर चोरी की गई थी। उस समय भी करीब दो लाख की चोरी हुई थी। इस दुकान के बगल में गोलू वर्मा की ज्वेलरी की दुकान में भी तीन वर्ष पूर्व उसी स्थान पर नकब काटकर चोरी हुई थी। इससे यह लगता है कि चोरो को रास्ते की पूरी सारी जानकारी थी।