धनबाद, हिन्दुस्तान टीम साहब! मेरी दिव्यांग पुत्री से दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा पानेवाले धैया आईएसएम निवासी युवक को वर्ष 2019 में हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजा गया था। 15 जुलाई 2024 को उसे हाईकोर्ट से जमानत मिली। बेल पर निकल कर वह मेरी पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मंगलवार को हीरापुर अभय सुंदरी स्कूल में आयोजित पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंची दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने अपना दर्द साझा कर न्याय की गुहार लगाई।
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने मां-बेटी को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया। शिविर में पहुंची सरायढेला मंझलाडीह की सुधा देवी ने अपने छोटे पुत्र आनंद रजक पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं जोड़ाफाटक की प्रियंका देवी ने पुलिस को बताया कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। उसका पति स्कूल से उसके बच्चे को अगवा करने का प्रयास कर रहा है। अपनों और दूसरों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों के मन में न्याय की आस दिख रही थी। यहां इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर, इंस्पेक्टर नूतन मोदी, इंस्पेक्टर मनोज पांडेय, इंस्पेक्टर राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
धनबाद ही नहीं जिले में गोविंदपुर के अल इकरा कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज निरसा, टाटा ऑडिटोरियम जोड़ापोखर और कतरास राजस्थानी धर्मशाला राजगंज रोड पंचगढ़ी बाजार में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के आयोजन हुए। पांचों को जगहों को मिला कर कुल 686 आवेदन मिले। इनमें धनबाद में 117 आवेदन आए। इसमें से 22 शिकायतों का तत्काल निष्पादन कराया गया। सबसे अधिक 395 शिकायतें गोविंदपुर अल इकरा कॉलेज की शिविर में आईं। निरसा में 31, जोड़ापोखर में 99 और कतरास बाजार में 44 मामले आए। सिटी एसपी अजीत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शिविर में आई शिकायतों का 15 दिनों के अंदर निपटारा कर शिकायकर्ताओं को कार्रवाई के संबंध में सूचित किया जाएगा।
छात्रा की शिकायत पर डीआईजी ने दिया शोहदों पर नकेल कसने का आदेश
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। अल-इकरा टीचर्स ट्रनिंग कॉलेज बरियो में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जनता की भीड़ उमड़ी। यहां गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं मनियाडीह थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग जमीन विवाद, बिजली, पानी, अतिक्रमण, रंगदारी आदि से संबंधित लिखित शिकायतें लेकर पहुंचे थे। एक छात्रा ने शिकायत की कि कोर्स के दौरान जब उन्हें लेशन के लिए किसी स्कूल में भेजा जाता है तो वहां मनचले तंग करने लगते हैं, जिससे निर्धारित अवधि का यह कोर्स पूरा करना कठिन हो जाता है। इसे डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर सिटी एसपी अजीत कुमार ने मंच से घोषणा की कि वह डीईओ से सूची लेंगे और ऐसे विद्यालयों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी। डीआईजी ने कहा कि सरकार की इस अनूठी पहल का सभी लोग फायद उठाएं। जिप सदस्य सोहराब अंसारी ने सुभाष चौक को खोलने, पलटनटांड़ से अतिक्रमण हटाने और गोल पहाड़ी की रक्षा का आवेदन दिया। वहीं नागरिक समिति ने ऊपर बाजार चौक, सुभाष चौक एवं फकीरडीह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट और बाजार क्षेत्र के खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट को चालू करने की मांग की। मौके पर डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार, बीडीओ जहीर आलम, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, गोविंदपुर इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद आदि उपस्थित थे।
सड़क, बिजली व पानी के भी पहुंचे मामले
जोड़ापोखर-पंचेत, प्रतिनिधि
जामाडोबा टाटा स्टील महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार, निरसा पॉलीटेक्निक कॉलेज और कतरास के राजस्थानी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रमों में भी अपराध से जुड़ी शिकायतों के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी और नाली से जुड़ी शिकायतें भी पहुंचीं। निगम और जिप के पदाधिकारियों के अलावा सीओ और बीडीओ को भी समस्या समाधान के लिए बैठाया गया था। जामाडोबा में सिटी एसपी अजीत कुमार, झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत उपस्थित थे। निरसा पॉलीटेक्निक कॉलेज सड़क दुघर्टना, नए कानून, जीरो एफआईआर, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा अधिनियम आदि की जानकारी दी गई। मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ रमेश रविदास, डालसा से केएल ठाकुर, थाना प्रभारी मंजीत कुमार, रामजी राय, ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, आकृष्ट अमन, राजीव प्रकाश आदि थे।
महिला ने कहा- नमक फैक्ट्री के कारण नहीं पढ़ पा रहे बच्चे
कतरास। कतरास के राजस्थानी धर्मशाला में आयोजित शिविर में तोपचांची थाना क्षेत्र के रोआम के शिकायतकर्ता तुलसी महतो की पत्नी संजोती देवी तीन-चार लोगों के साथ पहुंची और तोपचांची थाना की पुलिस पर ही पक्षपात करने का आरोप लगाया। डीएसपी आनंद ज्योति मिंज के कहने पर थाना प्रभारी डी रजक को शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई। महिला का कहना था कि घर के बगल में धुन्नू महतो की 15 वर्षों से नमक फैक्ट्री है, जिसकी आवाज से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। यहां बीडीओ डॉ सुषमा आनंद, सीओ रवि भूषण प्रसाद, डॉ उमाशंकर सिंह, कतरास थानेदार आसित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।