मध्यप्रदेश के सीधी जिले में स्थित शासकीय मॉडल स्कूल खजुरी में मंगलवार को एलबेन्डाजोल दवा की गोलियां खाने पर करीब 30 छात्राओं को पेट दर्द, उल्टी, सांस लेने में दिक्कतें और सीने में दर्द जैसी शिकायतें आने पर सभी प्रभावित छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्राओं को यह कहकर दवा दी गई थी कि इससे पेट में दर्द नहीं होगा।
इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम नीलेश शर्मा, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि डॉ.देवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अनूप मिश्रा समेत अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए और छात्राओं के स्वास्थ्य और उपचार के संबंध में जानकारी ली।
स्कूल प्राचार्य महेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि दोपहर में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को एलबेन्डाजोल की गोली खाने के लिए दी गई थी। उनके द्वारा कहा गया कि इसको खाने से पेट में दर्द नहीं होगा। लेकिन टेबलेट खाने के आधे घंटे बाद 30 से ज्यादा छात्राओं को पेट व सीने में दर्द व सांस लेने में दिक्कतें होने लगी।
छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर कोतवाली थाना निरीक्षक को फोन लगाकर सूचना दी गई। वह स्वयं पहुंचे और पुलिस वाहन से ही कई छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही जिला अस्पताल से एम्बुलेंस भी मंगाई गई और उससे भी प्रभावित छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया।
सिटी कोतवानी के टीआई अभिषेक उपाध्याय के अनुसार मॉडल स्कूल खजुरी में एलबेन्डाजोल टेबलेट खाने के बाद छात्राओं की तबियत बिगडने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल वहां पहुंची और जितना हो सका अपने वाहन की मदद से प्रभावित छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। बाद में एम्बुलेंस के माध्यम से अन्य छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर सिविल सर्जन, जिला अस्पताल डॉ.दीपारानी इशरानी ने बताया कि एलबेन्डाजोल टेबलेट खाने से प्रभावित छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। जल्द ही सभी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई गई थी। लेकिन गोली खाने के बाद मॉडल स्कूल खजुरी में कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। ऐसा क्यों हुआ, इसको लेकर जांच कराई जाएगी।