मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के सेमरा पुल से सोमवार की दोपहर 12वीं की एक छात्रा ने राप्ती नदी में छलांग लगा दिया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी तलाश करा रही है। पुलिस ने पुल पर छात्रा के स्कूली बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सेमरा पुल पर करीब 11 बजे एक छात्रा पहुंची। पुल पर बैग रख कर उसने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बैग की तलाशी ली तो उसमें उसका आधार कार्ड मिला। इससे छात्रा की पहचान भदिला दोयम गांव निवासी रामनिवास की पुत्री नेहा के रुप में हुई। वह क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मोबाइल से किसी बात करते हुए आई।
पुल पर पहुंचने के बाद इधर-उधर देखने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसने बैग नीचे रखकर नदी में छलांग लगा दिया। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने बताया कि छात्रा की नदी में तलाश कराई जा रही है। फिलहाल नदी में छलांग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। छात्रा के बैग से एक पत्र भी मिला है। उसके आधार पर भी जांच की जा रही है।