लार/मेहरौनाघाट। लार कस्बे में गणेश चतुर्थी के अवसर पर रखे गए भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन रविवार की देर शाम और सोमवार को सम्पन्न हुआ। लार के मठ रोड और बस स्टेण्ड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप रखे गए गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा के साथ धूमधाम से किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसर्जन के लिए नाचते गाते मेहरौना घाट तक गए है वहाँ विशेष पूजा के बाद गणेश के प्रतिमा का विसर्जन किया।
इस दौरान मठ रोड में रखी गई सदभावना क्लब के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उल्लास के साथ मूर्ति विसर्जित किया। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज मोदनवाल, जेपी मोदनवाल, बिक्की मोदनवाल, घारी वार्ड के सभासद प्रमोद बिश्वकर्मा, लक्ष्मी मोबाइल के मुन्ना मोदनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।