संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बिजली कटौती ओवरलोड़ राख परिवहन से आजिज ग्रामीणों का चेतवा तिराहा पर प्रदर्शन
बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद के राखी बंधे से मानक के विपरीत चल रहा राख परिवहन सड़क किनारे आबाद लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।चौबीस घण्टा सड़क पर उड़ रही राख से आम आवाम को सांस लेना मुश्किल हो गया है।पहिये से उड़ रही राख के गुबार में इन्शान खो गया है तो सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ गया है किसानों की फसल हो या जंगल बाग़ बगीचा सब बर्वाद हो रहे हैं।हाइवा में ऊंचा ऊंचा लारा फट्टा जोड़ कर पहाड़ जैसे राख को बगैर तौल कराए नकटू में पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा 50 रुपए की अंडर लोड कांटा पर्ची पर बड़े बड़े वाहन झारखण्ड के सड़क निर्माण में लगी एनएचएआई के लिए फर्राटा भर रहे हैं।सूत्रों पर भरोसा करें तो एनजीटी और सड़क निर्माण में लगी एनएचएआई की मिली भगत से राख प्रबन्धन आम आवाम के साथ खिलवाड़ ही नही अब अत्याचार पर अमादा है।क्षेत्र के आबोहवा में जहर घोल कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले ट्रांसपोर्टर और राख प्रबन्धन से जुड़े अधिकारी वातानुकूलित कमरे में बैठ कर गाइडलाइन बना रहे हैं।जब भी जाँच की बात आती है तो बाइक स्कूटी से जांच टीम सड़कों पर न आकर एसी कार से हालात का जायजा लिया जाता है और सब कुछ ओके की रिपोर्ट सौंप दी जाती है।सड़क पर पानी छिड़काव की जगह कोरम पूर्ण किया जाता है तो फ़टी पुरानी तिपाल से ढक कर राख परिवहन अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है।ओवरलोड़ परिवहन रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स टीम पंगु बनी हुई है।सड़क पर उड़ रही राख तथा रात दिन बिजली कटौती से जूझ रहे ग्रामीणों ने चेतवा तिराहा पर सोमवार दोपहर जम कर हंगामा किया और एनटीपीसी प्रबन्धन सहित बिजली बितरण निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर आक्रोश ब्यक्त किया।इस दौरान राहुल सिंह काबिल शेख सुविन सतेंद्र कुमार शुभम केशरी ईश्वरी प्रसाद आलोक कुमार बदन यादव अनिल मौर्या कुंज बिहारी शर्मा श्यामलाल श्यामकार्तिक दुबे बच्चा जायसवाल बसंतलाल सहित सैकड़ों लोगों के कहा कि दोनों मुद्दे पर प्रशासन जल्द कार्रवाई नही करता है तो आगे एनटीपीसी स्वागत गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उधर एनटीपीसी राख प्रबन्धन से जुड़े अधिकारी घोष ने कहा पानी छिड़काव कराया जाएगा।