देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक चौराहे पर एक शख्स से रुपये छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में मौके से पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया। जिनमें एक रुद्रपुर व दो बलियां जनपद के थे। तीनों आपस में एक-दूसरे के रिश्तेदार होना बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने पूछताछ कर तीनों को छोड़ दिया।
बरांव चौराहे पर शनिवार की देर शाम चार पहिया वाहन से निकलकर एक शख्स शोर मचाने लगा। उसने अगवा किया जाना बताते हुए रुपये लूटने की बात कहकर चिल्लाने लगा। चौराहे पर शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ के लिए पुलिस मौके से रुद्रपुर कोतवाली निवासी दुर्गेश को थाने ले आई। बताया जा रहा है कि दुर्गेश अपने रिश्तेदार युवकों के साथ रुपए लेकर बलिया जा रहा था। शराब खरीदने के लिए पैसे के लिए सभी आपस में विवाद कर लिए। हालांकि तीनों के पहले से ही शराब के नशे में होना बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने बताया कि लूट की सूचना गलत थी। तीनों को हिदायत देकर घर जाने दिया गया।