मऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ शहर कोतवाली में रेप और मारपीट का मुकदमा किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता पर उन्हीं की महिला सहयोगी ने आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे वीरेंद्र पाल की तलाश में जुटी है। शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि वीरेंद्र बहादुर पाल ने उसे डरा धमकाकर पहले अवैध संबंध बनाए। मना करने पर मारपीट की। उसने जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार की शाम अवैध संबंध, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। दावा है कि फरार चल रहे वीरेंद्र बहादुर पाल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीरेंद्र के पिता दयाराम पाल बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी रह चुके हैं। वर्तमान समय में वह सपा में हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने बताया कि एडवोकेट वीरेंद्र बहादुर पाल का सपा से कोई नाता नहीं है, इनके पिता दयाराम पाल पार्टी से जुड़े हैं।