गोरयाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। 17 करोड़ 94 लाख की लागत से बने गोरयाघाट-कंचनपुर मार्ग का रविवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने लोकार्पण किया। विधायक ने इस दौरान कहा कि इस मार्ग का बनना जनहित में बहुत ही आवश्यक था।
लोकार्पण कार्यक्रम में बरियारपुर मण्डल अध्यक्ष नागेशपति त्रिपाठी, रामपुर कारखाना के मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू भारती, भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव, दिवाकर चन्द यादव, सुनील मद्धेशिया, रणधीर सिंह, सुनील शाह के अलावा कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार सिंह व विभागीय अवर अभियंता मौजूद रहे।