सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन का एग्रीमेंट कराने के नाम पर फर्जी तरीके से पांच बीघा भूमि लिखवाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। संपूर्ण समाधान दिवस में अपने उपर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। समाधान दिवस में युवक की समस्या सुनने के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने केस दर्ज कराने व प्रकरण की जांच कराने का निर्देश एसडीएम व सीओ को दिया था। सलेमुपर तहसील क्षेत्र के पयासी गांव निवासी अमित कुमार मिश्र पुत्र स्व. विरेंद्र मिश्र का आरोप है कि उसके पिता का निधन 1995 में हो्र गया और उसकी मां अभी जिन्दा है। पिता के निधन के बाद उनके नाम की उसे व उसकी मां के नाम से चढ़ना चाहिए। लेकिन तहसील के बैनामा लेखक ग्रिजेश मिश्र पुत्र कैलाश मिश्र निवासी बरसीपार कोतवाली सलेमपुर, चिन्ता देवी पत्री देवेन्द्र मिश्रा निवासी प्यासी थाना भटनी, गोपाल मिश्र पुत्र अरुण मिश्र निवासी प्यासी थाना भटनी, अरुण मिश्र पुत्र बैजनाथ मिश्र निवासी प्यासी, वर्तमान प्रधान अमरनाथ मिश्र पुत्र ललन, सुनिल मिश्र पुत्र त्रयम्बक मित्र निवासी प्यासी, पूर्व प्रधान संजय सिंह पुत्र रामदयाल सिंह निवासी बगुसरा भटनी ने मिलकर उसका व मां सावित्री देवी की जगह पर सिर्फ उसी का भूमि पर नाम चढ़वा दिया। इसके बाद उन्होंने एग्रीमेन्ट कराने की बात कर धोखे से पूरी जमीन फर्जी तरीके से 2014 में रजिस्ट्री कार्यालय सलेमपुर में बैनामा करा लिया। वह भूमि दिलाने और जालसाजों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक दशक से थाना, तहसील, मुख्यमंत्री आवास लखनऊ, जनता दरबार गोरखपुर, डीएम कार्यालय, एसीपी कार्यालय, एससीएम कार्यालय, तहसील दिवस, समाधान दिवस थाना दिवस में चक्कर लगाता रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर उसने शनिवार को डीएम की मौजूदगी में सलेमपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपने उपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर माचिस जलाने लगा। पुलिस और तहसील के अधिकारीयुवक को समझाकर डीएम दित्या मित्तल के पास ले गये। डीएम ने उसकी बात सुनी और एसडीएम दिशा श्रीवास्तव व सीओ दीपक शुक्ल को एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कराने व फर्जी बैनामा कराने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।