देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक रविवार को रुद्रपुर रोड स्थित एक विद्यालय में हुई। इसमें 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष श्रीनिवास विश्वकर्मा ने कहाकि संगठन सार्वजनिक पूजा परशुराम चौक पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के नीचे करेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से नियत तिथि को 11:30 बजे उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया। बैठक में जनपदीय सम्मेलन कराने की भी मांग की गई।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव गब्बूलाल विश्वकर्मा, मुन्नीलाल शर्मा, जयश्री विश्वकर्मा, चंद्रभान, रामकृपाल शर्मा, रामनयन, रवि, ज्योति, रामशरण, लक्ष्मी, श्यामानन्द, रामअशीष, सुभाष शर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा, मोहन, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।