तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। प्रेमिका को शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाले प्रेमी को पुलिस ने रविवार को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उके गांव का ही रहने वाला एक युवक उससे 3 साल पहले शादी का झांसा देकर संबंध बना लिया। दबाव पर उसे लेकर बाहर चला गया, जहां पुनः उसने घर चलकर शादी करने का प्रलोभन दिया। घर आने के बाद प्रेमी ने उसे मारपीट कर भगा दिया।
थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने कहा युवती की तहरीर मिली है, प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं, बहुत जल्द मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।