पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार की शाम को टेबल फैन में करंट उतर जाने से दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर मौत की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी पूनम देवी की तबीयत बिगड़ गई। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहां के नीलामी टोला के रहने वाले केदार गुप्ता उर्फ परदेशी (उम्र 38) शनिवार की शाम को अपने कमरे में बैठे थे। पास में टेबल फैन चल रहा था। पंखे की स्पीड बढ़ाने के लिए परदेशी ने जैसे ही पंखे का रेगुलेटर पकड़ा, वे करंट की चपेट में आ गए।
आनन-फानन में परिजन परदेशी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव के परिषदीय स्कूल के पास एक छोटी दुकान चलाते थे। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।