बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसडीएम बरहज अंगद यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की गई है। इसमें कहा है कि अवर्षण से धान की फसल सूख रही है। लेकिन सरकार को किसानों की पीड़ा नहीं दिख रही है। इसमें राजन गुप्ता, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, विपिन सिह, विकास यादव, सुशील यादव, विवेक सिंह, महात्मा यादव, रामजी यादव डी एन पटेल आदि उपस्थित थे।