गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सड़क क्रास करते समय आंगनबाड़ी सहायिका के पति तेज रफ्तार कार के चपेट में आ गए। गंभीर हालत में सीएचसी लेकर जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरीबाजार के कटाई निवासी श्रवन कुमार (55) पुत्र रामजीत शुक्रवार शाम गांव में एक निमंत्रण में गए थे। पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। रात 10 बजे के करीब घर से कुछ कदम दूरी पर गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग क्रास करते समय तेज रफ्तार कार के चपेट में आ गए। दौड़ कर पहुंचे आसपास के लोग घायल को लेकर सीएचसी जा रहे थे, रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रवन की पत्नी तारा देवी गांव की आंगनबाड़ी सहायिका हैं। एक पुत्री हिना व तीन पुत्र हेमंत, विजय व प्रदुम्न हैं। पुत्री हिना व पुत्र हेमंत की शादी हो चुकी है। श्रवन के मौत से घर में कोहराम मच गया।