क्या आप भी मोमोज खाने के शौकिन हैं? अगर हां, जरा सावधान हो जाइए दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पैरों से मोमोज का आटा गूंथते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया है। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है जहां एक शख्स काफी देर तक आटे को पैरों से गूंथता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक शख्स थाने के पास मोमोज की दुकान लगाता है। पैरों से आटा गूंथने की वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में ऐक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी थाने से कुछ ही दूरी पर मोमोज की दुकान चलाते हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में युवक को अपने दोनों पैरों से आटा गूंथते हुए देखा जा सकता है। वह एक बार आटा गूंथकर नीचे उतरता है। इसके बाद आटे को उलटकर फिर पैरों से गूंथने लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों युवक बरगी में किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है।