लार(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। सीएमओ की जांच में डॉक्टर अनुपस्थित मिले तो वे बिफर पड़े। इस दौरान विलंब से पहुंचे एक संविदा चिकित्सक को उन्होंने हिदायत दी कि नौकरी करना है तो समय से अस्पताल आआ नहीं तो नौकरी छोड़ कर भाग जाओ। सीएओ के सख्त तेवर से स्वास्थ्यकर्मियो में हड़कंप मचा रहा। सीएओ डॉ राजेश झा सुबह पौने दस बजे के करीब पीएचसी ककरौली पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर ओपीडी, दवा वितरण कक्ष का जायजा लिया। सीएमओ के निरीक्षण में पीएचसी पर स्वीपर कम चौकिदार बलिक सिंह व वार्ड व्वाय अबिस सिंह, संविदा एलटी जितेन्द्र कुमार, चिकित्सक डॉ एपी सिंह अनुपस्थिति पाए गए। वहीं संविदा स्टॉफनर्स नीतू भारती व वार्ड व्वाय कृष्ण कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। इसके बाद सीएमओ मटियरा जगदीश प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां एलटी आकाश व स्टॉफनर्स उपस्थित रही जबकि चिकित्सक अनुपस्थित मिले। संविदा चिकित्सक डॉ शशि कपूर राय कई दिनों से पीएचसी पर प्रत्येक दिन ओपीडी में बैठने के लिए निर्देश जारी के बावजूद नही आ रहे थे। चिकित्सक जब पीएचसी पर पहुंचे तो सीएमओ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि नौकरी करना है तो समय से रोज आओ नही तो नौकरी छोड़ भाग जाओ। इस दौरान सीएमओ राजेश झा, एमओआईसी डॉ बी वी सिंह मौजूद रहे।