देवरिया, निज संवाददाता। पीडब्लूडी में नियमों को ताक पर रख कर मनमाने रुप से चहेते ठेकेदार को अधिकारी ठेका दे रहे है। अधिकारियों ने शासनादेश को ताक पर रख कर कंस्ट्रक्शन के स्थान पर शराब के टर्नओवर पर प्रयागराज के एक ठेकेदार को कार्य दे दिया। जिले के ठेकेदार ने विरोध जताया, लेकिन एक एसडीओ ने पत्रावली पूरी नहीं करने वाले ठेकेदार पर मेहरबानी दिखाते हुए रिपोर्ट उसके पक्ष में लगाकर कार्य दिला दिया। अब एक ठेकेदार ने इसकी शिकायत मुख्यमत्री से किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ट्यूबेल कालोनी मोहल्ले के रहने वाले अरुण कुमार सिंह ने सीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि जिले के प्रांतीय खंड में अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य मनचाहे ठेकेदार को मिल जा रहे है। ठेके लिए प्रहरी एप के तहत टेंडर भरे जा रहे है। जिसमें ठेका देने के लिए विभाग के नियकों को ताक पर रख कर मनचाहे ठेकेदार को कार्य दिया जा रहा है। टेंडर लेने के लिए ठेकेदार को कंस्ट्रक्शन वर्ग के टर्नओवर के आधार पर ठेका दिया जाता है। लेकिन प्रांतीय खंड के एक सहायक अभियंता इसे तोक पर रख कर मनचाहे ठेकेदार को टेण्डर देने के लिए प्रहरी के नियमों एवं अपने उच्च अधिकारी को गलत एवं भ्रामक आकड़े देकर ठेकेदार अपनी करीबी को दिला दिया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1,29,24839 दिखाकर बिड कैपिसीटी निकाला गया है जबकि इस वर्ष का टर्नओवर 1,24,31,40100 है। सहायक अभियन्ता द्वारा उपलब्ध 26एएस से होगा एवं कार्य का सेम अनुभव भी नहीं लगा है। इनके द्वारा ही रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख भी किया गया है। फिर भी पात्र किया गया है। 26 एस जिसके आधार पर निर्णय किया गया है वह भी सही नहीं है। वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 के कार्य एवं टीडीएस के आकडे से प्रतीत हो रहा है कि वह फर्जी है। प्रहरी के नियमों के अनुसार बाहर से उपलब्ध पेपर के आधार पर निर्णय करना नियम विरूद्ध है। प्रहरी पर अपलोड और अप्रुभल पेपर के अलावा दूसरे पेपर पर विचार नहीं किया जा सकता है। प्रथम दृष्टया वाषिक टर्न ओवर में शराब की बिक्री सम्मिलित करके अपलोड किया गया है। जो पूर्णतः गलत है।