मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। रावटी थाना क्षेत्र में धोलावड के पास ग्राम खेड़ी खुर्द पंचायत में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी खाकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 मजदूर घायल हो गए हैं। जिनका इलाज रावटी और रतलाम जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं तहसीलदार एसडीएम भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
मृतकों के नाम
लीला बाई पति गौतम,
नानीबाई पति बिजली मीठा निवासी जुनवानिया,
अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दूपाडा गांव।
जानकारी के मुताबिक लगभग 20 के करीब लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज रावटी और रतलाम जिला अस्पताल में चल रहा है।