लार(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। लार थाने में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने मारपीट के मामले में चार साल पहले मर चुके व्यक्ति को ही मुख्य आरोपी बना दिया। पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तो मामला खुला है। इसके बाद पुलिस उक्त व्यक्ति का नाम हटाने में लगी है। 3 सितंबर को लार थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी अंतर्गत फत्तेहनगर वार्ड में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों में मारपीट हो गई। पुलिस इस मामले में वादी नौशाद आलम की तहरीर पर मोहम्मद अफजल सहित कुल आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दी। जब कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र मिश्र मुकदमे की जांच में जुटे तो मालूम चला की मुख्य आरोपी मोहम्मद अफजल की 3 अगस्त 2020 में ही मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। अब पुलिस विवेचना में नाम निकालने की बात कह पल्ला झाड़ रही है। इस संबंध में सीओ दीपक शुक्ला ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नही है। अभी कोर्ट में हूं पता करता हूं।