देवरिया, निज संवाददाता। उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने बताया कि प्राइवेट व्यक्ति/दलाल के विरूद्ध तीन सितंबर को एक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित किसी भी सरकारी योजनाओं में लाभ पाने के लिए कोई धन नहीं लिया जा रहा है। कोई व्यक्ति या दलाल सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के लिए प्रलोभन देकर पैसे या धन उगाही करता है, तो उसके बहकावे में न आयें और सीधा जिला उद्योग केन्द्र, इंडस्ट्रियल इस्टेट पुरवां में सम्पर्क करें।