संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। म्योरपुर विकास खंड की कुलडोमरी,झीलों,पिंडारी, खमरिया टोला आदि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन किया गया।बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार व रामनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि आयुक्त ग्राम विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आगामी वर्ष 2024-25 से 2028-29 में योजना के क्रियान्वयन के मानक में संशोधन किया जाना हैं।जिसमें पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया जाएगा।आवास प्लस 2018 की सूची में इनका नाम जोड़ा जाएगा।बैठक के बाद ग्राम पंचायत में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है।किसी भी ग्रामवासी को आवास में नाम दर्ज करने से लेकर आवास मिलने तक कहीं भी किसी को भी कोई पैसा नहीं देना है।कहा यह सर्वे पूरी तरह मुफ्त है, किसी बिचौलियों के द्वारा पैसे की उगाही होती है तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत या विकास खंड में दे दें।आवास के नाम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसा लिया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।इस योजना में बहिर्वेशन एवं अंतर्वेशन के मानक निर्धारित किए गए हैं।इन मानकों के तहत जो लाभार्थी पात्र पाए जाएंगे उनका चयन आवास के लिए किया जाएगा।कहा जो अपात्र पाए जाएंगे उनको बाहर किया जाएगा। इस मौके पर अखिलेश दुबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोला प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।