संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हरीतालिका तीज पर शुक्रवार कों पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। सुबह से लेकर शाम तक सोलह सिंगार कर शिवालयों में पहुंची सुहागिन महिलाएं भगवान शिव माता पार्वती की पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। पंचमुखी महादेव, गौरी शंकर शिव द्वार ,विदेश्वर महादेव मंदिर, काली मंदिर परिसर के साथ खड़िया, कोटा, चिल्काडांड, निमियाडांड, प्राचीन शिव मंदिर कोहरौलिया, बीना सीएचपी व आवसीय परिसर शिव मंदिर, बांसी में सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर पंडितों से कथा सुनी। हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर के साथ सोलह सिंगार कर महिलाएं पूजन पाठ में लगी रही।