मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) परिसर की एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। मृतक सूबेदार का नाम नेहा ओमशरण शर्मा है, जो कि मूलरूप से नीमच की रहने वाली थीं। 32 साल की लेडी एसआई आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित पीटीएस परिसर की ही क्षिप्रा नाम की एक बिल्डिंग में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं।
महिला रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक की बात कहकर अपने घर से निकलीं और कुछ ही दूरी पर परिसर में स्थित एक अन्य बिल्डिंग में पहुंच गई। जिसकी सातवीं मंजिल से उन्होंने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग से महिला कूदी है उसमें गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं। महिला अपने पीछे 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा छोड़ गई है।
घटना की सूचना वहां तैनात एक गार्ड ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया। हालांकि मृतका के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिर भी बताया जा रहा है कि महिला सूबेदार किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थीं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। हालांकि फिलहाल किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि मृतका किस वजह से तनाव में थी और उसने कथित रूप से आत्महत्या करने के लिए वही बिल्डिंग क्यों चुनी जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी रहते हैं। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
नेहा के परिजनों का कहना है कि साल 2015 में उसकी नियुक्ति पुलिस विभाग में हुई थी, इसके बाद से ही वह पीटीसी में पदस्थ थी। वहीं उसकी शादी साल 2019 में रायपुर में रहने वाली शिक्षक ओमशरण शर्मा से हुई थी। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।
कौन बनेगा करोड़पति में भी पहुंची थी नेहा
मृतका नेहा शर्मा ने साल 2017 में प्रसारित हुए महानायक अमिताभ बच्चन के गेम शो KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के 9वें सीजन में हिस्सा लिया था। जहां से वे 10 हजार रुपए जीतकर लौटी थीं। दरअसल नेहा ने 8 सवालों का सही जवाब देकर 80 हजार रुपए जीत लिए थे, लेकिन वो 1 लाख 60 हजार रुपए के इनाम वाले 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं और उनका जवाब गलत हो गया था, जिससे वे सीधे 10 हजार रुपए पर पहुंच गई थीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं और पिता भी पुलिस विभाग में रह चुके हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)